۲ آذر ۱۴۰۳ |۲۰ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 22, 2024
H

हौज़ा/क़तर के शेंख़ तमीम बिन हमद आले सानी ने इराक़ का दौरा किया जिसमें उन्होंने इराक़ में पांच अरब डालर का निवेश करने का एलान किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,क़तर के शैख़ तमीम इराक़ पहुंचे और प्रधानमंत्री मुहम्मद शियाअ अलसूदानी से मुलाक़ात की, इस दौरे में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहयोग के विस्तार पर बातचीत हुई।

इराक़ी प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद क़तर के अमीर ने कहा कि उनका देश इराक़ का समर्थन जारी रखेगा। शैख़ तमीम ने कहा कि इराक़ी प्रधानमंत्री से बातचीत में क्षेत्रीय परिवर्तनों के बारे में बातचीत हुई और संवाद की प्रक्रिया को मज़बूत बनाने पर ज़ोर दिया गया।

इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा कि क़तर इलाक़े में इराक़ का मज़बूत घटक और साझीदार है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने सुरक्षा और इंटेलीजेंस सहयोग के बारे में बात की आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर भी दोनों ही देशों की ख़ास ताकीद हैं।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .